खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह में लगे सरकारी चापाकल पर पानी लेने के लिए जाना मंहगा पड़ गया एक गरीब महिला को।दबंगों ने न केवल इस महिला को पानी लेने से मना कर दिया, वरन गाली गलौज कर उसे भगा दिया। बाद में इस महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर जख्मी भी कर दिया गया। जिसका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में किया गया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह निवासी प्रवीण कुमार प्रभात की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह 27 अगस्त को दिन में अपने घर के बगल में लगे सरकारी चापाकल पर पानी लेने गयी थी, वहां मौजूद गौतम कुमार एवं उसके पिता उमा शंकर महतो ने उसे चापाकल पर पानी नहीं लेने दिया। जब उसने पानी लेने का प्रयास किया तो दोनों पिता पुत्र गाली गलौज करते हुए हाथ में ईंट पत्थर का टुकड़ा लेकर मारने दौड़ गया। पीड़िता ने बताया कि उस रात जब वह घर के सामने सड़क पर बर्तन धो रही थी तो उमाशंकर महतो की पत्नी अभिलाषा देवी वहां आई और गाली गलौज करती हुई उसे पकड़ लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया है कि उसे बचाने उसके पति दौड़कर आए तो उमा शंकर महतो, गौतम कुमार एवं अभिलाषा देवी तीनों मिलकर उसके पति के साथ भी मारपीट किया। साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।