खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निम्न समय सारणी के अनुसार आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रत दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी खोदावंदपुर के द्वारा निर्गत पत्र में बताया गया है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 8:30 बजे, थाना परिसर में 8:40 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8:50 बजे, कृषि विज्ञान केंद्र में 9:00 बजे, पशु चिकित्सालय में 9:10 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 9:15 बजे, मनरेगा भवन में 9:20 बजे, कौशल युवा संसाधन केंद्र में 9:25 बजे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 9:30 बजे, हल्का कचहरी में 9:30 बजे, पैक्स भवन खोदावंदपुर में 9:45 बजे, कॉपरेटिव बैंक में 9:55 बजे, महादलित टोला खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 4 में 10:05 बजे, महादलित टोला बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच में 10:15 बजे एवं व्यापार मंडल बाड़ा में 10:25 बजे में झंडोत्तोलन किया जाएगा. निर्गत पत्र को सभी संस्थानों एवं कार्यालयों को भी भेज दिया गया है.बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, आइसीडीएस की उषा कुमारी, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम समेत अन्य मौजूद थे.