खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार पृथ्वी दिवस पर बुधवार को सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला.प्रभात फेरी विद्यालय के निदेशक एसके सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी, जो बाड़ा पेठिया गाछी के समीप से शुरू हुई और गांव का भ्रमण करते हुए व्यापार मंडल चौक पर पहुंच कर संपन्न हो गया.इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित कई नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने बताया कि बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों समेत आमजनों को भी प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने, अपने आस-पास के तलाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने एवं दूसरे को जागरूक करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद कर देने के प्रति प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने- अपने घरों, विद्यालयों, आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचय के लिए प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार करने, घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब, पंखा आदि को बंद करने, अपने घर, विद्यालय, आस पड़ोस में वर्षा के जल संचय के लिए परिवार के सदस्यों को जागरूक करने की बात कहीं. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने भी कहा कि विद्यालय, घर एवं पास-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए यहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालने, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग बंद करने, कागज के थैलों का उपयोग करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने, जीव जंतु एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, इसके लिए यथासंभव दाना पानी की व्यवस्था करने, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने तथा खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.इस मौके पर सरकार द्वारा जारी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बच्चों ने संकल्प लिया.प्रभातफेरी में शिक्षक सचिन कुमार, भागीरथ वर्मा, मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार झा, शिक्षिका पूजा बाला कृष्णा, संगीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.इसके अलावे विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया गया.