खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेलगाम अल्टो कार ने सामने से आ रही एक बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार मां और बेटा जख्मी हो गया. जख्मी लोगों की पहचान फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी रामप्रीत उर्फ रामपुनीत पासवान के 21 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार एवं उसकी मां बिन्दु देवी के रुप में की गयी है. यह घटना गुरुवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल गांव के समीप घटी.स्थानीय लोगों ने मां- बेटा को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया.जहां गंभीर रुप से जख्मी उत्तम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है.वहीं सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे अल्टो कार को तारा फफौत मार्ग पर लोगों ने घेर लिया. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त उजले रंग की अल्टो कार बीआर09 एक्स 9447 को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार उत्तम कुमार अपनी मां को राखी बंधवाने के लिये ननिहाल बुचौली गांव जा रहा था. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी.