खोदावन्दपुर में युवाओं को दिया जायेगा सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिये सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा.प्रशिक्षण की अवधि 45 दिनों की होगी. इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं एवं दिव्यांगों को प्रशिक्षण शुल्क में सुविधा दी जायेगी. प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को लिखित परीक्षा देनी होगी. सफल होने पर उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा. यह जानकारी देते हुए बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सर्वे नियम, चकबंदी, पॉलोट वार जमीन नापने की विधि, खाता खेसरा खतियान एवं जमीन आपसी बटवारा के बारे में जानकारी दी जायेगी. इस योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड व अंचल के कर्मियों को जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.