खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह गांव में तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ शनिवार से हुए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर एवं नवयुवक पूजा समिति योगीडिह के सौजन्य से मेला का आयोजन किया गया है. मेला स्थल पर मिठाई की दुकानें, बच्चों के खिलौने व मनोरंजन के साधन लगाये गये हैं. इन दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए जुट गयी है. बरियारपुर पश्चिमी गांव में खासकर मेले में लगाया गया झूला बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है. मेला के आयोजकों ने बताया कि मेले में आनेवाले लोगों के लिए बैठने के साधन एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है.असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला परिसर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाया गया है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकीदारों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. बताते चले कि बरियारपुर पश्चिमी गांव में वर्ष 2010 से ही प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता रहा है. कोरोना काल में प्रशासन के निर्देशानुसार मेला का आयोजन नहीं हुआ था. इस वर्ष योगीडिह ग्राम में भी इस मौके पर पहली बार मेला का आयोजन किया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. इसकी जानकारी मेला मालिक कैलाश यादव ने दी है.
वहीं दूसरी ओर जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार की रात्रि में प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर, चलकी, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, चकवा, मालपुर, खोदावन्दपुर, बिदुलिया एवं मेघौल गांव के ठाकुरबाड़ियों में संबंधित मठ के पूजारी व महंत के द्वारा पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. और भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकाली गयी. इस मौके पर कई ठाकुरबाड़ियों में भजन कीर्तन के अलावे भंडारा का आयोजन किया गया.