खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोला स्थित गन्ना क्रय केंद्र परिसर में अष्टयाम महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा गाछी टोल, पानी टंकी टोला होते हुए मुख्य पथ एस एच 55 से मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट स्थित पंडित बालेश्वर झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया और पुनः शोभायात्रा उसी रास्ते से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान अरविन्द कुमार, संजीत कुमार, शिवजी कुमार, गंगा राम ठाकुर, अमरजीत कुमार, नरेश कुमार आदि ने बताया कि कलश शोभायात्रा के साथ 14 अगस्त की शाम अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है, जो 15 अगस्त की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में 101 नर नारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. आयोजकों ने बताया कि सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि मंत्र से अष्टयाम शुरू किया गया है. इस महायज्ञ में रासलीला का भी आयोजन किया गया है. अष्टयाम यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण रामचन्द्र महतो, चन्द्रशेखर महतो, शंकर कुमार, रोहित कुमार, सिन्टु कुमार, फरेश कुमार, अशोक कुमार, राम शोभित कुमार, संतोष कुमार, मोहन कुमार समेत अनेक लोग अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.