खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की शाम खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गांवों में मुस्लमान भाईयों ने पारंपरिक तरीके से मुहर्रम पर्व मनाया. इस अवसर पर फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, खोदावंदपुर, मेघौल, सिरसी, नुरूल्लाहपुर, तेतराही, बाड़ा, सागी आदि गांवों से ताजिया जुलूस निकाला गया. मौके पर युवकों ने पारंपरिक शस्त्र लाठी डंडा, तलवार, फरसा, बाना आदि का भांजने का प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के समीप ताजिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक ताजिया मिलन स्थल पर विभिन्न गांवों से आये ताजियों का मिलान किया गया. इस स्थल पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. मेला स्थल पर दर्जनों नाश्ता, खिलौने, मिठाई, श्रृंगार सहित अन्य दुकानें व झूला लगाया गया.बरियारपुर पश्चिमी मेला स्थल पर बूढ़े, नौजवान, बच्चों, युवक, युवतियों व महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ताजिया मिलन के साथ साथ आमजनों ने एसएच 55 होते हुए बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक स्थित बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे परिक्रमा कर अपने अपने ताजिया लेकर इमामबाड़ा की ओर प्रस्थान किया.जहां लोगों ने मेला का जमकर आनंद उठाया.मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ राघवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, एएसआई बलवंत कुमार सिंह आदि ने दलबल के साथ लगातार मेला में गश्ती करते दिखें. वहीं दूसरी ओर मुहर्रम पूजा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो के अलावे पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, प्रेमलता देवी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, राजेश कुमार, अवधेश कुमार, विजय कुशवाहा, अर्जुन कुमार सहित अनेक बुद्धजीवियों ने मेला में मुस्तैद दिखे.