खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को एमआरजेडी कॉलेज विशनपुर के प्रांगण में किया गया। इस दौरान करीब 300 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। बिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं के जिला टॉपर के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के टॉपर तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले लगभग 300 छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सम्मान लेने को लेकर छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक व विद्यालय के शिक्षकों में भी काफी उत्साह देखा गया।
प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार: जिलाधिकारी
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा मेधा संतानों को सम्मानित करना यह सराहनीय कार्यक्रम है। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही अपने क्लास से नीचे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। डीएम ने कहा निरंतर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। यह सम्मान आपके जीवन की शुरुआत है, आगे कई मुकाम बाकी है।
चुनौती कोई भी हो प्रयास से उसे पूरा किया जा सकता: एसपी
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को आज प्रभात खबर सम्मानित कर रहा है, यह अच्छी पहल है। प्रतिभावान बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है। एसपी ने कहा शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं है, बल्कि शिक्षा का मतलब है, देश का एक अच्छा नागरिक बनना। उन्होंने कहा प्रतिभावान बच्चों को उनके परिश्रम का फल मिल रहा है, पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाए हैं। उन्हें इससे सीखने की जरूरत है। एसपी ने कहा चुनौती कोई भी हो प्रयास से उसे दूर किया जा सकता है। यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है, प्रभात खबर के इस सुंदर पहल को सराहनीय बताया।
अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना सीखें: डॉ सुरेश प्रसाद राय
इस प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष व शिक्षाविद डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा बच्चे अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना सीखें। यही तुम्हारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा प्रतिभाओं की तराशने की प्रभात खबर की यह अच्छी पहल है। इसके पूर्व डीएम, एसपी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा एमआरजेडी कॉलेज के संगीत के शिक्षक प्रो भीम शंकर चौधरी, तबला पर कुश कुमार और हारमोनियम पर लव कुमार के अलावे कॉलेज की छात्राओं में अपर्णा, रिया, भगवती, कल्याणी और अंकिता ने मिलकर स्वागत गान की सुंदर प्रस्तुति दी। बेगूसराय प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा डीएम, एसपी समेत अन्य मंचासिन अतिथियों को हरा पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार व प्रभात खबर के पूर्व ब्यूरो चीफ गुणानंद मिश्रा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, भागीरथ प्रसाद सिह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह ने किया।