खोदावंदपुर: रक्षाबंधन को लेकर उत्साह, सज गयी रंग बिरंगे राखी की दुकानें

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को होनेवाले रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं अपने भाईयों को राखी बांधने के लिये मायके जाने की तैयारी में हैं.भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र के खोदावन्दपुर बाजार, मेघौल हाईस्कूल चौक, तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी, पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक, तेतराही, मसुराज, फफौत समेत अन्य चौक चौराहों व गांवों के टोले मुहल्ले में रंग बिरंगी राखी की दुकानें सज गयी है.जहां राखी खरीदने के लिए महिलाओं एवं लड़कियों की भीड़ जुटी है.रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों में भी रौनक आयी हुई है.