खोदावन्दपुर: बाइक दुर्घटना में जख्मी वृद्ध महिला के परिजन ने पुलिस से इलाज का खर्चा दिलवाने की लगायी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाइक दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हुए वृद्ध महिला के परिजनों ने दोषी बाइक मालिक से इलाज का खर्चा दिलवाने की गुहार लगायी है.जख्मी महिला दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी स्वर्गीय अशर्फी महतो के 68 वर्षीया पत्नी राम सुंदरी देवी है. शुक्रवार को जख्मी वृद्ध महिला के पुत्र राम बाबू महतो ने खोदावंदपुर पुलिस को इस आशय का लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि उसकी मां राम सुंदरी देवी पिछले 8 अप्रैल को अपने घर से चलकी चौक की ओर जा रही थी, तभी गांव के ही बालेश्वर महतो का पुत्र सुरेंद्र महतो उसकी मां को अपनी बाइक से ठोकर मार दिया.इस घटना में उसकी मां के कमर की हड्डी टूट गयी.जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. उसने बताया है कि जब वह बाइक मालिक से इलाज का खर्चा मांगने जाते हैं तो उसके परिजन गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं.उसने बताया है कि अबतक इलाज में 70 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं, परंतु अबतक कुछ भी रुपया नहीं दिया है.आवेदक ने बताया कि इस घटना को लेकर सामाजिक पंचायतें भी हुई, लेकिन उनलोगों के द्वारा बात नहीं माना गया.जख्मी वृद्ध महिला अत्यंत ही गरीब है.