खोदावन्दपुर: विद्यालय की बिजली आपूर्ति बाधित, भीषण गर्मी झेल रहे नौनिहाल *मामला बरियारपुर पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण में बिजली आपूर्ति पिछले डेढ़ माह से ठप है.विद्यालय की तरफ जानेवाली 11 हजार वोल्ट की तार ऊपर से गयी हुई है.उसके नीचे 440 वोल्ट की विधुत तार से इस विद्यालय में बिजली कनेक्शन जुड़ा हुआ है.जिसे उपद्रवी तत्व ने काट दिया है.इस घटना की जानकारी विद्यालय प्रधान कृष्ण कुमार ने विभाग के कनीय अभियंता को दिया है.कनीय अभियंता को दिये आवेदन में विद्यालय प्रधान ने बताया है कि 8 जून से 28 जून तक गर्मी छुट्टी के दौरान किसी शरारती तत्वों ने बिजली का तार काट दिया.जिससे विद्यालय में बिजली आपूर्ति ठप है. उन्होंने बताया है कि इस विद्यालय में 110 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें औसतन 85 छात्र छात्रा नियमित रुप से विद्यालय आते हैं.बिजली बाधित रहने के कारण स्कूल के शिक्षक व बच्चे भीषण गर्मी में परेशानी झेल रहे हैं.वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रधान ने आरोप लगाया है कि बिजली तार जुड़वाने के लिए कई बार शिकायत की गयी है, परंतु कनीय अभियंता द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.