खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी के बच्चों ने रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.स्कूल के निदेशक ने बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है.बताते चले कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में शुक्रवार को बच्चों के बीच चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक ताजुउद्दीन सिद्धिकी ने बताया कि नर्सरी से द्वितीय वर्ग तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न चित्रों में रंग भरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं तृतीय से अष्टम् वर्ग के छात्र छात्राओं ने मुंग, मसूर एवं राजमा दालों से तिरंगा झंडा के चित्र को भरकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.निदेशक ने बताया कि बच्चों में किताबी शिक्षा के अलावे कला, बौध्दिक शिक्षा निखारने के लिये हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत कर स्कूल प्रबंधन प्रोत्साहित करती है. इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य सरवत आरा, शिक्षक अजीत चौधरी, कृष्ण मुरारी झा, मनीष कुमार, मुरारी कुमार, आशा देवी, सालेहा प्रवीण, ज्योति कुमारी, तबस्सुम सिद्धिकी मौजूद थे.