छौड़ाही/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ऐजनी जो वर्तमान में उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित हो चुका है.उनके एचए मोहम्मद असलम द्वारा विद्यालय विकास मद एमडीएम सहित विद्यालय के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर जाँच पड़ताल कर वरीय अधिकारियों से शिकायत करने पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपमुखिया पर एचएम द्वारा स्थानीय थाने में विगत दिनों फर्जी आवेदन देकर प्रताड़ित करने का मामला अब तुल पकड़ लिया है. ऐजनी पंचायत के उपमुखिया सह विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष रामशंकर साहु ने भी एचएम द्वारा बरती जा रही अनियमितता भ्रष्टाचार ओर घपले की पोल खोलते हुये स्थानीय थाने में एचएम मो. असलम पर जानबूझकर अपमानित करने, जान मारने की साजिश करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने के लिये लिखित शिकायत की है. दिये गये लिखित शिकायत में उपमुखिया ने कहा है कि वे विगत दिनों स्थानीय लोगों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण करने गया और कक्षा में छात्रों की गिनती करने के बाद जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक कक्ष में पहुँचा तो वहाँ मौजूद शिक्षक भोला कम्प्यूटर चला रहे थे. इस बीच हमने छात्रों उपस्थिति पंजी लेकर छात्र-छात्राओं के उपस्थिति का मिलान कर एक डायरी में नोट कर रहे थे. इतने में पहुँचे एचएम देखते ही आगबबूला हो गये और मुझसे रजिस्टर छीनकर मुझे अपमानित करते हुये अभद्रतापूर्ण तरीके से कहा कि विद्यालय के बाहर धक्का मारकर निकलवा देंगें. उपमुखिया ने दिये गये आवेदन में बताया है कि एचएम दलालों को संरक्षण देकर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता कर रखी है.उपमुखिया ने बताया है कि वित्तीय गबन को लेकर वरीय पदाधिकारियों को हमने शिकायत पूर्व में भी विभाग में लिखित रूप से किया है.उपमुखिया ने एचएम पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि अपने गुर्गों से वह जान मारने की धमकियां देने के साथ ही रूपये लेने का भी प्रलोभन दे चुके हैं. बावजूद इसके हम सरकारी नियमों और विभागीय निर्देश के अनुकूल विद्यालय का निरीक्षण कर इनके भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की पोल खोलता रहा हूँ. उपमुखिया का आरोप है कि हमारे अधिकार से हमें वंचित करने और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिये हमें फर्जी मुकदमा में फँसाने की सुनियोजित साजिश एचएम रच रहें हैं. इस संबंध में उपमुखिया ने तमाम साक्ष्यों के साथ बेगूसराय खगड़िया निकाय के विधान पार्षद, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छौड़ाही को भी आवेदन प्रेषित कर मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल कर भ्रष्ट और वित्तीय अनियमितता में शामिल एचएम पर सख्त कार्रवाई की माँग की है. इधर एचएम मो. असलम ने भी उपमुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है.पुलिस फिलहाल मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है.