खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर के ग्रामीणों ने अपने गांव में नियमित रुप से हाट लगवाने की गुहार अंचल अधिकारी से लगायी है. अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि गांव की रैयती भूमि जिसका खाता 143 व खेसरा 1347 है. इसमें दशकों पूर्व से हाट लगते आ रहा है.जो दुकानदार सप्ताह में दो दिन क्रमशः रविवार व बुधवार को सब्जी बेचने का काम करते हैं. वहीं खाता 148 व खेसरा 1348 की गैर मजरुआ भूमि है. ग्रामीणों ने बताया है कि इस भूमि पर सामुदायिक भवन, शिव मंदिर, डिहवार स्थान, हनुमान मंदिर एवं सरस्वती मंदिर बना हुआ है. हरे भरे पेड़ों से घीरे इस भूमि में लगने वाले हाट में सब्जी बेचकर वेलोग अपने परिवार का गुजारा करते हैं, परंतु इसी गांव के स्वर्गीय रामप्रसाद दास का पुत्र विशेश्वर दास इस स्थल पर आकर दुकानदारों से रंगदारी टैक्स मांगते हैं एवं रुपया नहीं देने पर भद्दी भद्दी गाली गलौज करता रहता हैं. और मारपीट करने की धमकी भी देता हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि इस हाट परिसर में दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेता स्वेच्छा से शिव मंदिर व डिहवार स्थान के लिये सहयोग राशि देते हैं, जिससे मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. किसी के द्वारा हाट में दुकानदारों से जबरन राशि की वसूली नहीं की जाती है. अंचल अधिकारी को ग्रामीण रामप्रीत दास, रामनंदन महतो, कपिलदेव महतो, रामबहादुर महतो, रामशोभित दास, मनटुन राम, महेन्द्र महतो, राम सागर पासवान समेत 321 लोगों के सामुहिक हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया है.