खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सोमवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के वरैपुरा बलान नदी में स्नान करने के दौड़ान डूबने से एक बालक की जान चली गयी। बालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने उक्त बालक को गहरे पानी से खोजकर बाहर निकाला तो बालक मृत पाया। मृतक बालक की पहचान बरैपुरा गांव के रमेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी। घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।