खोदावंदपुर: मसुराज गांव की एक अधेड़ महिला की सड़क दुर्घटना में गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के  मसुराज गांव के एक अधेड़ महिला की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी, जबकि इस घटना में बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक महिला की पहचान मसुराज गांव के वार्ड एक निवासी स्व सत्य नारायण शर्मा की 55 वर्षीया पत्नी रामकुमारी देवी के रूप में की गयी. यह सड़क हादसा रोसड़ा- समस्तीपुर मुख्य पथ पर अंगारघाट थाना क्षेत्र के डीहुली गांव के समीप घटी. महिला की मौत की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार रामकुमारी देवी बीमार थी. वह अपने पड़ोसी तेतराही गांव के तारिणी यादव के साथ बाइक से इलाज करवाने समस्तीपुर गयी थी. वहां से वापस लौटने के क्रम में अंगार घाट थाना क्षेत्र के डीहुली गांव के समीप पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप गाड़ी बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. इस घटना में रामकुमारी देवी की घटनास्थल पर ही जान चली गयी, जबकि उसके साथ जाने वाला बाइक सवार व पेशे से ग्रामीण चिकित्सक तारिणी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. अंगारघाट पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मृतक महिला को चार पुत्र चंदन, पंकज, ज्योतिष, नीतीश एवं एक पुत्री कंचन कुमारी है. रामकुमारी देवी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मृतका के पति सत्य नारायण शर्मा का निधन भी गंभीर बीमारी से हो गयी थी.