खोदावंदपुर: सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों ने स्वयं बनायी राखी, मेहंदी लगाने में दिखाई अपनी कला कौशल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों ने स्वयं रंग बिरंगी राखियां बनाया.और साथ ही मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट कला कौशल का प्रदर्शन किया.बच्चों की इस कला कौशल को देख स्कूल के शिक्षक और अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गयें. स्कूल में इस कार्यक्रम के आयोजन से अभिभावकों में खुशी है.मेहंदी प्रतियोगिता एवं राखी निर्माण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक इंजीनियर एस के सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में बच्चों के बौध्दिक एवं कला कौशल के विकास के लिये समय समय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने राखी निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.उन्होंने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में दशम वर्ग की सुरुचि कुमारी ने प्रथम, वर्ग नौ की खुशी कुमारी द्वितीय एवं इसी वर्ग की सुरुचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.वहीं राखी निर्माण में रागनी कुमारी प्रथम, वर्ग सात की अनुष्का द्वितीय एवं वर्ग दस की प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. विद्यालय की चेयरमैन मंजू सनगही ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में एक सौ एवं राखी बनाने की प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य राम जानकी साह, शिक्षक मृत्युंजय कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.