खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव के अधेड़ की सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर रात जान चली गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक मेघौल गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर राय के 55 वर्षीय पुत्र विपिन राय है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक कुशेश्वरस्थान से सिल्लीगुड़ी चलनेवाली एक नीजी कंपनी के बस में खलासी का काम करता था. गत तीन अगस्त की रात बस जब पूर्णिया जिला के कसवा पेट्रोल पंप के समीप एन एच पर पहुंची तो बस पंक्चर हो गया. मृतक बस का टायर बदल रहा था और कुछ यात्री खड़ा होकर देख रहा था. तभी पिछे से एक अनियंत्रित ट्रक आया और इन लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया. इस हादसे में बस का खलासी विपिन राय सहित दरभंगा जिला के बिरौल निवासी एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया.दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कुछ ही दूरी जाकर सड़क किनारे फस गया.ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.सूचना पाकर पहुंची कसवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया तथा शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. कसवा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने विपिन के मौत की सूचना उसके परिजनों को दिया.जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन शव लाने पूर्णिया निकल पड़ें.
अधेड़ की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल-
अधेड़ की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.मृतक की वृद्ध मां अपने बेटे की मौत पर दहाड़ मारकर रो रही थी.उसकी पत्नी रोते रोते पागल सी हो गयी है.मृतक के पुत्र दिनकर एवं प्रिंस के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन है.