बेगूसराय एसपी ने तीन थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर, लाखो ओपीध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को एसपी ने बनाया भगवानपुर थाना के नए थानाध्यक्ष

खोदावंदपुर/बेगूसरायजिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को तीन थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। मिली जानकारी के अनुसार लाखो ओपीध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को भगवानपुर थाना का नए थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं एससी/एसटी के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को लाखो ओपी का नए ओपीध्यक्ष और बलिया थाना के अनुसंधान विंग के दारोगा रामप्रताप पासवान को एससी/ एसटी थाना का नए थानाध्यक्ष बनाया गया है।