खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी प्रस्तुत किया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में विद्यालय के जूनियर सेक्शन के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. स्कूल के बच्चों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर पौधा संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन मंजु सनगही के द्वारा भगवत गीता के बारहवें अध्याय के दस स्लोको का सस्वर पाठ किया गया. विद्यालय की शिक्षिका उषा कुमारी ने भी भगवत गीता का पाठ किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे शिक्षकों, अभिभावकों एवं दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहा. कार्यक्रम में शिक्षक मृत्युंजय कुमार, सचिन कुमार, पूजा बाला कृष्ण, रौशन खातून ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.