खोदावंदपुर: बरियारपुर पश्चिमी गांव में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी पूरी, लोगों में उत्साह।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव में शनिवार से शुरू तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंचायत के वार्ड बारह एवं तेरह के सीमावर्ती पर लगनेवाले मेला परिसर में दर्जनों दुकानें सज गयी है. बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला, खिलौने की दुकानों के अलावे विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा लगायी गयी है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के व्यवस्थापक श्रीराम पंडित ने बताया कि वर्ष 2010 से इस स्थल पर मेला का आयोजन होता रहा है, परंतु कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षों से मेला का आयोजन नहीं हुआ.इस वर्ष फिर से मेला का आयोजन किया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है. लोगों के मनोरंजन के लिये मेला परिसर में प्रोजेक्टर लगाया गया है. जिसके माध्यम से दर्शक विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद ले सकेगें. व्यवस्थापक ने बताया कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिये स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया है.