खोदावंदपुर: मध्यान्ह भोजन में पिल्लू देख ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी का

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी में गुरुवार को छात्र छात्राओं को परोसे गये मध्यान्ह भोजन में एक छात्र के थाली से पिल्लू पाये जाने पर ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनाने एवं विद्यालय के रखरखाव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.हंगामा की सूचना पर पहुंचे शिक्षा समिति के सचिव उषा देवी के पति गिरीश कुमार ने कुछ ग्रामीण असीम आनंद, गीता देवी, राज कुमार महतो, मनोज महतो, अंकित कुमार, लखिया देवी, क्रांति देवी, मंजू रानी सहित कई लोगों ने बताया कि गुरुवार को बच्चों को मध्यान्ह भोजन में चावल, दाल व सब्जी परोसा गया था, जिसमें पिल्लू पाया गया.जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यहां इस तरह की बात देखने को मिलता है.पूछने पर रसोइया शांति देवी, सुमित्रा देवी, रुणा देवी व रागिनी देवी ने भी एक बच्चे के थाली में एक पिल्लू पाये जाने की बात कहीं.उसने बताया कि यह घटना सिर्फ आज ही घटी है.रसोइया ने बताया कि काफी साफ सफाई कर मध्यान्ह भोजन बनाती हूँ.मध्यान्ह भोजन बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती है. 
बोले विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक-
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार ने बताया कि इस बार विभाग द्वारा जो चावल का आपूर्ति किया गया है. उसमें पिल्लू पाया गया था. इसकी सूचना उसने विभाग को भी दे चुके हैं. विभाग द्वारा अबतक फ्रेस चावल की आपूर्ति नहीं किया गया है. जब तक नया चावल नहीं आता है, तब तक पूर्व के चावल को ही एहतियात बरतते हुए मध्यान्ह भोजन बनवाया जाता है. मात्र एक छात्र  के थाली में एक पिल्लू पाया जाना महज एक संयोग है.विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति वेवजह गलत मंसा से इस मामले को तूल दे रहे हैं. उसने अपने स्तर से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरते जाने की बात कहीं है.