खोदावंदपुर/बेगूसराय। चलकी- योगीडिह मुख्य पथ पर बुधवार की देर रात जामुन गाछी गुही कुआं के समीप तीन बटिया पर बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक बाइक सवार को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक व 50 हजार रुपये नगद छीन लिया. पीड़ित बाइक मालिक व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव निवासी स्व राम सगुन यादव का पुत्र लालू यादव ने इस घटना की लिखित सूचना गुरुवार को खोदावंदपुर पुलिस को दिया है.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, परंतु पुलिस को अबतक कुछ भी सफलता नहीं मिली है.पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित बाइक मालिक ने बताया है कि वह बुधवार की रात्रि अपनी ससुराल बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव से अपनी बाइक BR09AN 2484 से अपने घर वापस योगीडीह लौट रहा था.उसके साथ उसका एक दोस्त भी था.जामुन कुआं तीन बटिया के समीप पूर्व से घात लगाये तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक रोक ली.और भद्दी भद्दी गाली-गलौज व मारपीट करने लगा.ऐसा करने से मना करने पर तीनों बदमाशों ने उसकी बाइक व बाइक की डिक्की में रखे 50 हजार रूपए छीन लिया और उसकी बाइक लेकर चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की ओर भाग गया.तब जाकर पीड़ित युवक ने घटना की सूचना अपने परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे खोदावन्दपुर पुलिस व दर्जनों ग्रामीणों ने गहन जांच पड़ताल किया, लेकिन पुलिस को कुछ भी सफलता नहीं मिल सकीं.