जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र एवं विधुत उपकेन्द्र खोदावन्दपुर का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान कृषि समस्याओं पर किसानों से की बातचीत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कृषि पदाधिकारियों एवं विधुत अभियंताओं के साथ खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र एवं विधुत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया.डीएम के कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचने पर केभिके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने बुके देकर उनका स्वागत किया.इस मौके पर डीएम ने केभिके के प्रशिक्षण कक्ष में वहां पर मौजूद किसानों के साथ बातचीत कर उनसे सुखाड़ को लेकर खेती करने में हो रही परेशानियों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया.वहीं किसानों ने बताया कि समय पर वेलोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलता है. यूरिया के साथ दुकानदार नैनो यूरिया खरीदने के लिए मजबूर करता है. डीएपी के साथ जाइम एवं अन्य रसायनिक दवा खरीदने को बाध्य करता है. अधिकांश सरकारी नलकूप बंद पड़ें हैं.बिजली 24 घंटा में 10 घंटा औसत बिजली नहीं मिलता है. डीएम ने वहां मौजूद कृषि पदाधिकारी एवं विधुत अभियंताओं को किसानों की समस्या को अविलंब दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया.उन्होंने सरकारी नलकूपों को जल्द ही दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नैनो यूरिया अन्य यूरिया के बनिस्पत सस्ता एवं बेहतर है.उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से किसानों को जागरूक करने को कहा.जिलाधिकारी ने केभिके स्थित अनुसंधान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.और केन्द्र परिसर स्थित परिक्षेत्र भ्रमण कर नर्सरी फार्म, डेयरी फार्म, मुर्गी फार्म, फव्वारा सिंचाई सिस्टम, कृषि यांत्रिकी, थ्रेसिंग फ्लोर, वर्मी यूनिट, विभिन्न प्रभेदों के धान का परिक्षेत्र निरीक्षण कर कृषि वैज्ञानिकों से इसके संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. केभिके निरीक्षण के बाद डीएम श्री कुशवाहा ने पूरे टीम के साथ विधुत पावर सबग्रिड मुसहरी पहुंचे. जहां विधुत आपूर्ति पंजी का गहन जांच पड़ताल किया. तथा प्रतिदिन औसत विधुत आपूर्ति की स्थिति, विधुत कट की समस्या, फ्यूज समेत अन्य समस्याओं के बारे में कर्मियों से बातचीत किया. उन्होंने विधुत अभियंताओं को विधुत आपूर्ति बढ़ाने, त्रुटिपूर्ण विधुत विपत्र को शिविर आयोजित कर दुरुस्त करने एवं कृषि फीडरों में अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया.मौक पर मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार सिंह, सहायक अभियंता अजीत कुमार, कनीय अभियंता ललन कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार शर्मा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.