किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आयोजित किया गया विशेष शिविर, खोदावन्दपुर के विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवनों में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। कृषि विभाग द्वारा किसानों के  रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में जमीन के दस्तावेज में जिन रैयत का नाम और उनके आधारकार्ड में नाम का सही-सही मिलान हो रहा है, वैसे ही रैयत का किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग ने किसान रजिस्ट्रेशन के लिए 7 जनवरी से 9 जनवरी तक विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया है. खोदावंदपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रभारी अंचल निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जमीन का दस्तावेज एवं आधारकार्ड जरूरी है, जिस किसान के नाम से जमीन नहीं है, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा. जमीन के दस्तावेज में अंकित रैयत के नाम के अनुरूप आधारकार्ड में नाम का अंकित होना जरूरी है, जिन रैयत के जमीन दस्तावेज में अंकित नाम व उनके आधार कार्ड में अंकित नाम में अंतर है. वैसे रैयत को जमीन दस्तावेज में अंकित नाम के अनुसार आधारकार्ड में नाम का शुद्धिकरण करवाना होगा, तभी उनका किसान रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना के अलावे सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है, परंतु सर्वर डाउन रहने से इस कार्य में परेशानी हो रही है. शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रशमी कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कुणाल कुमार, कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रंजय कुमार, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.