खोदावंदपुर में अधिकारियों की टीम ने करायी गन्ना फसल की क्रॉप कटिंग

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को फफौत पंचायत के चकवा गांव में गन्ना फसल की क्रॉप कटिंग करवाया. चकवा गांव के गन्ना उत्पादक किसान शिवजी महतो व राम प्रवेश महतो के खेत में यह कार्य किया गया. इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शत्रुघ्न राम, हसनपुर चीनी मिल के उप गन्ना प्रबंधक अतुल कुमार मिश्रा, ईख निरीक्षक अनोज कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सोनू कुमार व शिवकुमार, किसान सलाहकार रघुनंदन महतो, किसान बाबू प्रसाद महतो, राम रतन महतो, राजेन्द्र महतो, राम स्वार्थ महतो, कैलाश महतो, सहदेव महतो सहित अन्य गन्ना उत्पादक किसान मौजूद थे. मौके पर अधिकारियों ने बताया कि गन्ना की कटिंग 5×5 मीटर क्षेत्र में किया गया. कटिंग करवाये गये गन्ना का वजन 219 किलो 300 ग्राम हुआ. प्रति हैक्टेयर  219 क्विंटल गन्ना उत्पादक की बात सामने आयी. अधिकारियों ने बताया कि गन्ना के उन्नत प्रभेद सीओ0238 की क्रॉप कटिंग करवायी गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि गन्ना के इस प्रभेद की इस वर्ष अच्छी उपज हुई है, जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने अन्य किसानों को भी गन्ना के इस प्रभेद की खेती के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि गन्ना उत्पादन एक व्यवसायिक एवं नगदी फसल है. गन्ना उत्पादन कर किसान खुशहाल बन सकते हैं.