शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण हमारा मौलिक कर्तव्य: सरोज

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जीवन की रक्षा के लिए ऑक्सीजन अति आवश्यक है. ऑक्सीजन के लिए पौधा जरूरी है. इसके लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सबका मौलिक कर्तव्य है. यह बातें युवा ऑक्सीजन मैंन के नाम से चर्चित सरोज कुमार ने कही. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी सुधीर ठाकुर की जेष्ठ पुत्री कुमारी सपना के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवा ऑक्सीजन मैंन ने वर-वधू को पौधा रूपी हरित उपहार भेंटकर उनके उज्जवल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दिया. उन्होंने कहा कि हमारी हिन्दू सभ्यता संस्कृति में जो 16 संस्कार है, उन 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण विवाह संस्कार ही है, जिसमें काफी लोग  उपस्थित होकर वर-वधू को स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देते हैं. यदि इस अवसर पर हरित उपहार भेंट करने की परंपरा को विकसित किया जाय तो धरा को जल्द ही हरियालीयुक्त बनाया जा सकता है. युवा ऑक्सीजन मैन ने कहा कि एक बड़ा स्वस्थ आम का पेड़ साल में 100 से 200 किलो तक ऑक्सीजन प्रदान करता है, जो दो लोगों के लिए साल भर की ऑक्सीजन की जरूरत के बराबर है. उन्होंने कहा कि पौधा हवा से प्रदूषण भी घटाता है. यह पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस मौके पर तेतराही गांव के राम सुंदर यादव ने कहा कि शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है. उन्होंने शादी से पूर्व बेटी के फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ फलदार पौधा देने का आग्रह भी लोगों से किया.