छौड़ाही के पीरनगर गांव में जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी *निर्माणाधीन डेरा में सोये स्थिति में अपराधियों के गोली का हुए शिकार* घटनास्थल से खोखा कारतूस मैंगजीन बरामद *किसानी और पशुपालन कर करते थे परिवार का भरण पोषण* अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों के जुटते देख हथियार लहराते अपराधी फरार* इलाके में दहशत का माहौल*

छौड़ाही/बेगूसराय। सरकार और राज्य की पुलिस चाहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिये कोई उपाय कर ले, लेकिन जिसको अपराधी टारगेट कर लेते उसे सीधा ठोक दे रहा है. एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से छौड़ाही का पीरनगर गांव गूंज उठा. बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष पीरनगर गांव के वार्ड दस निवासी रामबली महतो के 37 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार को गोलियों से उस वक्त छलनी कर दिया, जब वह अपना कामकाज करने के बाद निर्माणाधीन डेरा में सो रहे थे. अपराधियों ने इस कदर अंधाधुंध फायरिंग किया कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों और आसपास के ग्रामीण जुटे तो अपराधी हथियार हवा में लहराते हुये फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना के बावत स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह खेती किसानी के अलावा मवेशी पालन का काम करते थे. प्रतिदिन की तरह मृतक नीलेश कुमार घर से भोजन करने के बाद मवेशी बथान में बने अस्थायी डेरा में सोने चले गये थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम खाना खाने के बाद वह डेरा पर सोने गये थे. तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट पर लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई देने लगी. पल भर में ही ग्रामीण जुटने लगे और देखा कि मवेशी बथान में बने अस्थायी डेरा में नीलेश लहुलुहान होकर गिरे हुये हैं और तकरीबन तीन बाईक सवार आधे दर्जन अपराधी हथियार लहराते हुये भाग रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने एक बाद एक आधे दर्जन से अधिक राउंड गोलियां फायरिंग की, जिसमें अपराधियों ने उनको कई गोलियां दाग दी. माना जा रहा है कि अपराधियों ने उनके सिर और सीने में चार से पाँच गोली दागी है. लिहाजा उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पत्नी शिल्पा कुमारी ने बताया कि गाँव के ही उनके पड़ोसी जय प्रकाश महतो से विवाद चल रहा है. जय प्रकाश महतो का बेटा ब्रजेश कुमार उर्फ हथकट्टा दुर्दांत अपराधी है. इन्हीं लोगों ने पुरानी विवाद के रंजिश में साजिश रचकर हत्या किया है. घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे देर रात में ही पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने मृतक की पत्नी की लिखित बयान के आधार पर उनके ही पड़ोसी दो लोगों को छौड़ाही पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक तीन भाई अखिलेश कुमार, विमलेश कुमार और नीलेश कुमार थे. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक की पत्नी शिल्पा कुमारी, माता, पिता रामबली महतो,भाई अखिलेश, विमलेश, पुत्री निवेदिता भारती और पुत्र नयन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. परिवार और गाँव में मातम पसरा हुआ है. बुधवार की दोपहर बेगूसराय एसपी मनीष भी छौड़ाही के पीरनगर गाँव घटनास्थल पर पहुँचकर तहकीकात की और परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई में जुट गये थे.
घटनास्थल से पुलिस को मिले चार खोखा, एक लोडेड मैगजीन में चार जिंदा कारतूस और खाली पड़े चौकी से एक जिंदा कारतूस।
अपराधियों ने हत्या की तैयारी इस कदर की थी कि घटनास्थल का सीन सबकुछ साफ-साफ बयां कर रहा था. अपराधियों ने इस कदर अंधाधुंध फायरिंग किया कि भागते भागते पिस्टल की एक मैगजीन घटनास्थल पर गिर गया. पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त लोडेड मैगजीन से चार जिंदा कारतूस के साथ खाली पड़े चौकी से भी एक जिंदा कारतूस को मिलाकर कुल पाँच जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि चार खोखा भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है.