खोदावंदपुर,बेगूसराय। अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि बाड़ा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव में स्थित इंडस टॉवर के लाखों रुपये मूल्य की बैटरी को खोलकर गायब कर दिया.
इस संदर्भ में टॉवर के टेक्नीशियन व समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा गांव निवासी शिव शंकर राय के 42 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार राय ने खोदावंदपुर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है. आवेदन में बताया गया है कि गायब की गयी बैटरी की कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये की है. मिली जानकारी के अनुसार लाइन चालू हालत में ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. टॉवर का बैटरी खोल लिए जाने से टॉवर अब केवल बिजली पर ही काम कर सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होगी. इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि तरूण कुमार रौशन ने दी.