अनियंत्रित बलेरो की ठोकर से बाइक सवार जीविका सीसी व सीएम दीदी हुई जख्मी, घटना एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अनियंत्रित बलेरो की ठोकर से बाइक सवार जीविका सीसी व एक सीएम दीदी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी बाइक सवार जीविका सीसी के पद पर कार्यरत व खगड़िया जिला के बेला सिमरी निवासी रामशरण प्रसाद केशरी के 44 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार एवं जीविका सीएम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार स्थित वार्ड दो निवासी विनोद महतो के 40 वर्षीया पत्नी अरुणा कुमारी के रुप में की गयी.
यह घटना मंगलवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी बाइक सवार जीविका सीसी व सीएम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख जख्मी जीविका सीसी व सीएम दीदी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी सीसी व सीएम की स्थिति गंभीर बतायी जा रही हैं. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार सीसी व सीएम सड़क पार कर रहे थे, तभी एक बेलगाम बलेरो चालक बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार जीविका सीसी व सीएम दीदी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बलेरो चालक ठोकर मारकर गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.