हारने के बावजूद राजद प्रत्याशी ने दिखायी दरियादिली

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार जाने के बाद भी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा ने अपनी दरियादिली दिखायी है. उन्होंने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच जाकर न केवल सांत्वना दिया, बल्कि प्रत्येक परिवार को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत तो लगा ही रहता है, परंतु चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें स्नेह और प्यार दिया है. उसे वह कभी भूल नहीं सकते. राजद प्रत्याशी ने अग्निपीड़ित रेखा देवी, रुपम देवी, चांदनी कुमारी, चांदनी खातुन एवं सायरा खातून को आर्थिक सहायता राशि दिया. मौके पर वार्ड सदस्य नसीमा खातुन, गोपाल गुप्ता, शिक्षक मोहम्मद सैयूम समेत अन्य मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पश्चिमी गांव के ही भाजपा नेता डॉ हरेराम सिंह ने अपने टीम रवीन्द्र कुमार, अमरजीत महतो, घनश्याम कुमार, दीप नारायण सिंह समेत अन्य लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवारों को चावल, गेहूं, कपड़ा व अन्य समाग्री दिया.