खोदावंदपुर: ग्राम सभाओं में हुआ वार्षिक कार्य योजनाओं का चयन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. संबंधित पंचायत के पंचायत भवनों में हुई इस ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना मद से योजनाओं का चयन किया गया. मेघौल पंचायत में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाड़ा पंचायत में मुखिया बेबी देवी, सागी पंचायत में मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया सावित्री देवी, फफौत पंचायत में मुखिया उषा देवी, दौलतपुर पंचायत में मुखिया उमा कुमार चौधरी, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन एवं खोदावंदपुर पंचायत में मुखिया शोभा देवी ने ग्राम सभा की अध्यक्षता की. मौके पर ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.