खोदावंदपुर क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का हुआ समापन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय दुर्गा पूजा का समापन हो गया. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक व उत्साह के साथ मनाया गया. दुर्गा पूजा के अवसर पर अचानक हुई बारिश से मेला में लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, मसुराज, पथराहा, तेतराही, नारायणपुर, सागीडिह, चलकी एवं चकयद्दु मालपुर गाँव के दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, परंतु प्रतिकूल मौसम के कारण बुधवार को मेला परिसर में लोगों की भीड़ नहीं देखी गयी. दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छायी रही. दशहरा के दिन गुरुवार को भी मौसम खराब रहा. दिनभर झमाझम बारिश होती रही, परंतु संध्या समय वर्षा रुकने के साथ ही लोग मेला का आनंद उठाने लगे. खराब मौसम का असर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी पड़ा. लोगों की भीड़ नहीं जुट पायी. मेला परिसर में सजी दुकानों में रौनक देखी गयी. दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट रहा. पुलिस की गश्ती लगातार जारी रही. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय रहा.