खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक राजमिस्त्री की मौत बेंगलुरु में संदिग्ध हालत में हो गयी. मृतक की पहचान बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित वार्ड 09 निवासी स्व. कलपू दास के 55 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास के रूप में की गयी. रविवार को मृतक का शव बेंगलुरु से विमान द्वारा पटना लाया गया और वहां से शव को एम्बुलेंस से मिर्जापुर गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप दास बेगलुरु में राजमिस्त्री का काम करता था. वह शुक्रवार की रात वह अपने डेरा में खाना पीना खाकर सो गया. सुबह में उसके नहीं जगने पर लोगों ने जब उसका कमरा खोला तो उसे मृत पाया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को दिया. प्रदीप दास का शव गांव पहुंचते ही मृतक की पत्नी मंगली देवी व उसके परिजनों में चीख पुकार मच गया. मृतक मजदूर को पांच पुत्री व एक पुत्र है, जिसमें पुत्रियों में पिंकी कुमारी, संजू कुमारी, मंजू कुमारी, रंजू कुमारी, अंजू कुमारी एवं इकलौते पुत्र राजेश दास शामिल हैं. मृतक के शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि मृतक मजदूर के इकलौते पुत्र राजेश कुमार ने दी. मिर्जापुर गांव के लोगों ने बताया की मृतक अत्यंत ही गरीब था. वह मजदूरी करके अपने बाल बच्चों का भरण-पोषण करता था. प्रदीप दास की मौत से उसके परिजनों के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.