खोदावंदपुर पुलिस ने 46 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पिता व पुत्र को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार की रात फफौत गांव में छापामारी अभियान चलाकर 46 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में फफौत गांव निवासी दिनेश राय व उनका पुत्र रौशन कुमार शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फफौत गांव में अंगेजी शराब का अवैध धंधा किया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी किया तो धंधेबाज दिनेश राय के घर के पीछे छिपाकर रखें गये कुल 46 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. मौके से शराब के अवैध धंधेबाज दिनेश राय एवं उनके पुत्र रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधा करने के आलोक में धंधेबाज पिता व पुत्र के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार पिता व पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस छापामारी अभियान में उनके अलावे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं एसआई अख्तर हुसैन भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है. शराब के धंधेबाज स्वयं सतर्क हो जायें अन्यथा पकड़ें जाने पर किसी सूरत में उन्हें बक्सा नहीं जायेगा.
वहीं दूसरी ओर शनिवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान के तहत खोदावंदपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले के दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी सुबोध कुमार एवं एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर उसे रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.