समावेशी शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। समावेशी शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से जुड़े 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण 18 सितंबर से 20 सितंबर तक हुआ, जबकि 33 शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 20 से 22 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में नीलम कुमारी एवं सुरेश पंडित द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शनिवार को प्रथम चरण के प्रशिक्षण सत्र के समापन के मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटर एजाज रसूल के अलावे प्रभारी एच एम मोहम्मद ईशा कलीम, शिक्षक बंधु महतो, अवनीश कुमार वर्मा, अरुण कुमार, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अख्तरी प्रवीण, रंजना सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.