खोदावंदपुर,बेगूसराय। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किये जाने से महिलाओं में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुक्रवार को इस योजना का लाभ प्रथम चरण में राज्य की 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये खाता में भेजकर किया गया. इस वर्चुअल कार्यक्रम को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के माध्यम से ऐतिहासिक बनाने का काम किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदीयों व अन्य महिला लाभार्थियों शामिल हुये. यह कार्यक्रम वीसी, वेबकास्ट लिंक के माध्यम से भी प्रसारित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में 75 लाख महिलाओं को रोजगार के लिए पहली किस्त दस हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजा गया. इसके अलावे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 34 हजार 1614 एवं खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में 8 हजार 31 महिला के खाते में रुपया भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी सरकार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहयोग नहीं किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने कहा कि पूरे राज्य में सबसे अधिक बेगूसराय जिलेभर की महिलाओं को रोजगार करने के लिए पहली किस्त 10 हजार रुपये का लाभ दिया गया है. इस मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है. इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रुपये की प्रारंभिक राशि दी जा रही है. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, बीपीएम मनोज कुमार कर्ण, सीएफ राजीव कुमार, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी जय किशन, ऑपरेटर संदीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, सत्य नारायण शर्मा, जदयू नेता डॉ विकास कुमार सहित अनेक जीविका दीदी मौजूद थी.