राजेश कुमार/बेगूसराय। डंडारी प्रखंड क्षेत्र के बांक गांव के किसान विजय कुमार चौरसिया से जमीन की जमाबंदी के नाम पर दो लाख रुपये घुस देने के लिए डंडारी सीओ ने कहा था, जिसे निगरानी की टीम ने मंगलवार को डंडारी सीओ राजीव कुमार और उसके डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार कर लिया.
अंचल अधिकारी राजीव कुमार को डेढ़ लाख रुपये और उसके डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 50 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया. डाटा एंट्री ऑपरेटर ने किसान से इस काम के लिए 3 लाख धुस मांगा था, लेकिन 2 लाख में बात सीओ के साथ तय हुआ था. लेकिन किसान विजय कुमार चौरसिया ने धुस उसे नहीं देने का मन बना लिया और इसकी शिकायत पटना निगरानी कार्यालय जाकर किया. शिकायत का सत्यापन करने के बाद निगरानी की टीम मौके पर पहुंची और उस दोनों को गिरफ्तार कर लिया. डंडारी प्रखंड में उस समय एक बैठक चल रही थी. इसी बीच उसके डाटा एंट्री ऑपरेटर बैठक के बीच में सीओ को जाकर घूस का पैसा दे दिये, तभी निगरानी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
जरा सुनिए शिकायतकर्ता विजय कुमार चौरसिया से:-
उसने बताया कि हम तीन भाई हैं. करीब 5 एकड़ जमीन का आपसी बंटवारा हमलोग किए थे. कोर्ट से भी बटवारा हो चुका था, सिर्फ उसका जमाबंदी रशीद अलग-अलग करवाना था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए थे. तीनों भाई के नाम से जमाबंदी रशीद देने के लिए सीओ ने हमसे 3 लाख रुपये घुस मांगा था. काफी कोशिश करने के बाद 2 लाख रुपये में सीओ तैयार हुए, लेकिन इसकी शिकायत हमने निगरानी विभाग पटना को जाकर किया था. आज मैंने 2 लाख रुपये 500 का 4 बंडल नोट लेकर सीओ को देने के लिए आए थे, तो उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को पैसा देने की बातें हमसे कही. जब कुंदन से मैंने संपर्क किया तो उसने कहा कि सीओ साहब के ड्राइवर को पैसा दे दीजिए. सीओ का ड्राइवर मुझे एक होटल पर पैसा लेकर बुलाया, कहा ब्लॉक पर हम पैसा नहीं लेंगे. एक होटल पर पहुंचे, तो डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार बाइक से और सीओ साहब का ड्राइवर रामाधार सीओ का गाड़ी लेकर होटल पर खड़ा था. मैंने पैसे दिए तो निगरानी की टीम ने कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पैसा हम नहीं लिए हैं, सीओ ने ही कहा था रुपये लेने के लिये, उसके बाद कुंदन जैसे सीओ को मीटिंग हाल के अंदर जाकर पैसा देने पहुंचा, तभी उसे निगरानी की टीम ने पकड़ लिया.
सीओ ने गिरफ्तारी से पहले बनाया अपना वीडियो, कहा मुझे निगरानी की टीम जान बुझकर फसा रही है:-
अपने गिरफ्तार से पहले सीओ राजीव कुमार ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं फिलहाल बैठक में हूं, मीटिंग कर रहा हूं. वह बताते हैं कि बाहर निगरानी की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मुझे भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है. मैं किसी से पैसा नहीं मांगे हैं, ना लिए हैं.
वहीं दूसरी ओर निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि विजय कुमार चौरसिया ने शिकायत पत्र दिया था. शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया, उसके बाद निगरानी थाना में मामला भी दर्ज किया. जांच के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर और सीओ को 2 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ ने जो आरोप लगाया है, वह बिल्कुल गलत है.