खोदावंदपुर में पारम्परिक तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
शनिवार, अगस्त 09, 2025
खोदावंदपुर,बेगूसराय। सावन पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने भाई बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पारम्परिक तरीके से उल्लासपूर्वक मनाया.
इस मौके पर बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाया और कलाई में राखी बाँधी. भाइयों ने अपनी बहन को मुसीबत से रक्षा करने का वचन दिया. रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह का माहौल रहा. खोदावंदपुर बाजार, मेघौल हाईस्कूल चौक, तारा चौक, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक समेत अन्य ग्रामीणों इलाके में राखी और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी रही, जिससे बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर कहीं कहीं सड़क जाम भी देखा गया.