खोदावंदपुर बाजार में स्कार्पियो की ठोकर से दंपत्ति जख्मी, स्थिति गंभीर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर बाजार में शनिवार की देर शाम एस एच 55 पर अज्ञात स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दंपत्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख दंपत्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर निवासी राम सागर महतो का 48 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार एवं इनके 36 वर्षीया पत्नी बबीता कुमारी के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपत्ति रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने अपने रिश्तेदार के यहां हरिपुर, रोसड़ा गांव गये थे, वापस लौटने के क्रम में खोदावंदपुर बाजार में एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी महिला की एक हाथ टुट जाने की बात बतायी जा रही है.