श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने की बैठक, बरियारपुर पूर्वी गांव में 17 से 23 अगस्त तक कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी दयानंद प्रभाकर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आगामी 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उन्होंने सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. इस कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि अयोध्या धाम की कथावाचिका पूज्य शालिनी किशोरी जी के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जायेगा. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, ग्रामीणों से तन मन धन से इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील किया. बैठक में रवि शंकर कुमार, अजीत कुमार, नंदलाल महतो, विनोद कुमार, राम प्रकाश महतो, बैजू कुमार, आलोक कुमार, छबिराम महतो, गणेश महतो, मौसम कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, रमेश कुमार, अविनाश कुमार, संदीप कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.