खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा मनाने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक की गयी. आयोजित बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति बाड़ा के अध्यक्ष घनश्याम सतरा ने की.
इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के पूर्व पदाधिकारी ही अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, क्योंकि उनके पिछले कार्य को सराहनीय माना गया. इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक रूप में करने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप दुर्गा पूजा का आयोजन करने पर सहमति जतायी है. वहीं समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, इसलिए सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की जाती है.बैठक में पूर्व मुखिया टिंकू राय, पंसस विनोद सहनी, प्रकाश चंद्र झा, राजन झा, रणधीर झा, महेश सहनी, रवि प्रकाश सतरा, संदीप कुमार, राजू सहनी, अरुण शर्मा, अरुण सहनी, रणवीर रंजन उर्फ नुनु झा, शंभू सहनी, संदीप भारती सहित समिति के अन्य सदस्यों के अलावे अनेक ग्रामीण मौजूद थे.