डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, वैज्ञानिक डॉ विपिन, डॉ नगनगौड़ा पाटिल समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि, फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई प्रबंधन तथा सरकारी योजनाओं की वैज्ञानिक जानकारी दी गयी. इस मौके पर केविके प्रभारी डॉ राम पाल ने कहा कि डी ए इ एस आई कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर कृषि सेवा प्रदाताओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रशिक्षित करने का एक प्रभावी माध्यम है, जो किसानों के हित में लाभकारी सिद्ध होगा. वहीं वैज्ञानिक डॉ नगनगौड़ा पाटिल ने प्रशिक्षण की संरचना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा अनुमोदित है. प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह एक दिवसीय सत्र, फील्ड विजिट, विशेषज्ञ व्याख्यान, समूह चर्चा एवं मूल्यांकन परीक्षा शामिल होंगी. कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ विपिन ने प्रतिभागियों को आधुनिक पशुपालन पद्धतियों तथा कृषि-पशु समन्वय के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की गयी. सभी ने इस पहल की सराहना की और वैज्ञानिक कृषि तकनीकों के माध्यम से किसानों की सेवा करने की प्रतिबद्धता जतायी.आगामी एक साल तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 40 इनपुट डीलर्स ने भाग लिया.