खोदावन्दपुर,बेगूसराय। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर के प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार को डंडारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर तपेश्वर कुमार को तेघड़ा, महिला पर्यवेक्षिका उपासना कुमारी व इंदिरा कुमारी को बाल विकास परियोजना कार्यालय तेघड़ा एवं संजू कुमारी को बछवाड़ा में स्थानांतरित किया गया है, जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के प्रखंड समन्वयक विवेक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिनव आनंद तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय बरौनी की महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी, वीरपुर से कामिनी एवं बखरी से सोनम कुमारी को बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर में स्थानांतरित किया गया है.