स्कूली बच्चों को लगाया गया एचपीवी वैक्सीन का टीका

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सर्वाइकल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों को एच पी वी वैक्सीन का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के 9 से 14 आयु वर्ग की 195 छात्राओं को यह टीका लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि यह टीका विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर  महिलाओं में होने वाली एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इस टीकाकरण से किशोरावस्था में ही संक्रमण से सुरक्षा मिलती है और भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी के 51, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के 90 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटिहानी के 54 छात्राओं को यह टीका लगाया गया.