खोदावंदपुर सीएचसी में चिकित्सक की कमी पर विधायक राजवंशी महतो ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना। विधायक के औचक निरीक्षण से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में मात्र दो चिकित्सक के पदस्थापन को लेकर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुशासन की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होने की बात कही. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक श्री महतो ने अस्पताल में रोगियों से पूछताछ कर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली.स्थानीय विधायक ने रोगी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, दवा भंडार कक्ष आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने विधायक को बताया कि यहां मात्र दो एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सक का पदस्थापन है, जिसके कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. यहां एक भी महिला चिकित्सक नहीं है, जिसके चलते महिला रोगियों को भी परेशानी होती है. स्थानीय विधायक ने इस समस्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार में नवी कक्षा पास तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी सजग थे. रात के समय में भी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जाता था और चिकित्सा सुविधा की जाँच की जाती थी, परंतु नीतीश के सुशासन की सरकार में करोड़ो रुपये की लागत से अस्पताल का भव्य भवन तो बन गया है, लेकिन इलाज करने के लिए चिकित्सक ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के उच्च शिक्षा प्राप्त स्वास्थ्य मंत्री केवल ढिढोरा पीट रहे हैं. बताते चलें कि इस मौके पर लोगों ने स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार के बराबर अस्पताल से गायब रहने एवं अस्पताल के कुछ एएनएम द्वारा प्रसूता से अवैध वसूली की शिकायत विधायक से किया, जिसपर विधायक ने कड़े कदम उठाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. विधायक के अचानक सीएचसी पहुंचते ही चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, छौड़ाही की 20 सूत्री सदस्य रेखा देवी, एएनएम प्रमिला कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.