बूढ़ीगंडक नदी में फफौत पुल के नजदीक मिली लावारिस शव की हुई शिनाख्त

खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पुल के नजदीक बूढ़ीगंडक नदी में 29 अगस्त को मिली एक युवक की लावारिस शव की शिनाख्त हो गयी है. इस शव की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर गांव के वार्ड 10 निवासी स्व. राम भरोस महतो के 28 वर्षीय पुत्र सहदेव कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सहदेव अर्द्ध विक्षिप्त था. वह कई दिनों से दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक पर एक दुकान में मजदूरी कर रहा था. विगत 27 अगस्त को वह अपनी साईकिल दुकान पर ही छोड़कर नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ीगंडक नदी में नहाने गया था, जो वापस नहीं लौटा था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. सहदेव के शव की पहचान होते ही उसकी मां बदामी देवी तथा उसके भाइयों का रोरोकर बुराहाल है. सहदेव अपने तीन भाईयों अखिलेश्वर महतो एवं जयदेव महतो में सबसे छोटा था. बताते चलें कि बूढ़ीगंडक नदी के पानी में लावारिस हालत में शव मिलने की सूचना पर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेजा गया था. जिसकी शिनाख्त शनिवार को हो गयी.