खोदावंदपुर,बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर में पदस्थापित ए एन एम अहिल्या विमल की सेवानिवृति के मौके पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही में आयोजित कार्यक्रम में एएनएम अहिल्या विमल को अंग वस्त्रम् व मालाओं से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उनके विगत 38 वर्षो के कार्यकाल की सराहना की गयी. बताते चलें कि कोरोना काल में सेवा देने के लिए एएनएम अहिल्या विमल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया था. विदाई सह सम्मान समारोह में डॉ देवेन्द्र कुमार विमल, ए एन एम अंजू कुमारी, नंदनी कुमारी, अमोला कुमारी, प्रमिला कुमारी, किरण कुमारी, रुपम कुमारी, मौलविका कुमारी, डाटा ऑपरेटर नरेश प्रसाद सिंह, आशा कार्यकर्ता रीना कुमारी सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.