खोदावंदपुर,बेगूसराय। विद्युत उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार खोदावंदपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया परिसर में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संदेशों को भी प्रसारित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बीडीओ ने कहा कि नीतीश सरकार ने अगस्त 2025 से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने लगा है. उन्होंने बिजली मद में किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने व बिचौलियों से सावधान रहने की भी अपील की है. इस मौके पर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयी और उसका निदान भी किया गया. कार्यक्रम में विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार, कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी, मानव बल राजकुमार, समाजसेवी रामगुलजार महतो, जयदेव कुमार सिन्टु, विनोद कुमार, चन्दु पासवान सहित अन्य विभागों के अधिकारी, प्रखंड 20 सूत्री समिति के सदस्यों के अलावे अनेक लोग मौजूद थे.